She Secretly Writes About Him but He Finds about her😍❤️Lovesick Ellie (HINDI)New Japanese Movie #new
एक दिन कैंपस की जान जिसका नाम ओमी अकीरा है स्कूल के ग्राउंड में टेनिस खेल रहा होता है। उसके सभी चाहने वालों की भीड़ लगी होती है। जिनमें सब लड़कियां शामिल होती हैं जो चीखती चिल्लाती हैं और ओमी को सपोर्ट करती हैं। गेम के खत्म होने पर जब विनर की अनाउंसमेंट की जाती है तो ओमी का नाम विनर के लिए बोला जाता है। यह सुनते ही सभी लड़कियां ओमी के गिल आकर इकट्ठी हो जाती हैं और उसको घेर लेती हैं। उसी वक्त एरिका नाम लड़की दूर एक बिल्डिंग की रूफ टॉप पर खड़ी अपने मोबाइल में एक ट्वीट करती है जिसमें लिखा होता है मैं आज फिर से अपनी जान को फासले पर देख रही हूं जैसे वो अपनी जीत मेरे नाम कर रहा हो। इसके बाद वो क्लास रूम में जाती है और अगले टूर्नामेंट का पोस्टर बुलेटन बोर्ड पर पिन कर रही होती है कि अचानक इसको लड़कियों का शोर सुनाई दे रहा होता है। यह क्लास के दरवाजे पर जाती है और वहां ओमी को देखती है। ओमी के गिर लड़कियों का झुंड होता है। इनमें से एक लड़की ओमी को कुकीज़ ऑफर करती है और कहती है यह इसने अपने हाथों से दे किए हैं खास ओमी के लिए। ओमी वो कुकीज़ ले लेता है और आगे बढ़ते हुए एली के हाथ से पोस्टर लेता है और अपने गिर्ग इकट्ठी लड़कियों से टूर्नामेंट के बारे में बातें करता हुआ आगे बढ़ जाता है। अगले लम्हे एरिका अपना फोन निकालती है और Twitter अकाउंट खोलती है जहां पर उसने ओमी को इमेजिनरी वर्ल्ड में डेट करने से रिलेटेड बहुत सी डार्क फेंटसीज लिखी होती हैं। हालांकि यह दोनों हकीकत में एक दूसरे को जानते तक नहीं है। इसके बाद सभी स्टूडेंट्स को दिए गए काम करने के दौरान ओमी के बारे में सोचती रहती है। अचानक से एक आवाज सुनाई देती है। यह वहां जाकर देखती है कि ओमी ने कुकीज़ वाला गिफ्ट जमीन पर फेंका और लड़कियों के बारे में बहुत बुरा भला बोलता है। एली दरवाजे पर छुप कर खड़ी होती है और ओमी को बात करते सुनती है। एली का दिल टूट जाता है क्योंकि एली अपने डलन वर्ल्ड में रहती है। जहां ओमी एक बेहतरीन इंसान है। इसके फेंटसी में अचानक से दरवाजा गिरता है और एली गिर जाती है। ओमी फौरन उसके पास आता है और पूछता है तुम ठीक हो? एली चीखते हुए वहां से भाग जाती है। फिर ओमी और उसका दोस्त दरवाजा वापस जगह पर लगाते हैं। तो ओमनी की नजर एली के मोबाइल पर पड़ती है जो जमीन पर गिरा होता है। वो एली का मोबाइल उठाता है। उसकी स्क्रीन पर एली का डार्क फेंटसी वाला अकाउंट देखकर हैरान रह जाता है। इस तरह से एली की कमजोरी ओमी के हाथ आ जाती है और ओमी की डार्क साइड की स्टोरी एली के हाथ आ जाती है। दूसरी तरफ एली कॉरिडोर में होती है और अपने ज़हन में बातें करती हुई जा रही होती है। खुद से कहती है कोई मुझे नोटिस क्यों करेगा? मैं तो एक काम सी लड़की हूं। इतने में उसकी नजर उसके अनटाइड शू लेसेस पर पड़ती है और वो नीचे बैठकर शू लेसेस बांधने लग जाती हैं। ओमी फोन वापस देने एली के क्लास रूम में जाता है जहां पर वो अकेली खड़ी होती है और घर जाने की तैयारी कर रही होती है। दरवाजे पर खड़े होकर ओमी पूछता है तुम ठीक हो? एली हैरान होती है और डरते हुए पूछती है तुम यहां कर क्या रहे हो? ओमी बगैर कुछ कहे जेब से एली का फोन निकालता है और उसके लिए रोमांटिक ट्वीट्स पढ़ना शुरू कर देता है। एली माफी मांगती है और उसे जान बखशने का कहती है। जिसके जवाब में ओमी कहता है मैं किसी लड़के के ख्वाब तोड़ना नहीं चाहता। इसलिए तुम्हारे लिए एक ऑप्शन है। तुमने मेरे बारे में जो कुछ सुना और देखा वो सब राज रखोगी और किसी से कुछ नहीं कहोगी। यह कहने के बाद ओमी एली को दीवार पर लगाता है और अपना हाथ उसकी गर्दन पर ले जाते हुए बोलता है मैं तुम्हारी सभी डार्क फेंटसीज़ को रियलिटी में बदल दूंगा। इसके बदले फिर पूछता है क्या तुम ऐसा नहीं चाहती? इसके बाद ओमी एली को किस करने के लिए आगे बढ़ता है तो एली डर कर धक्का देते हुए पीछे हो जाती है। इसके बाद ओमी एक प्ले बॉय की तरह बिहेव करने लग जाता है। जिसके बाद एली अपनी सभी फेंटसीस के बारे में सोचती है और पाउ बना लेती है ताकि ओमी उसको किस कर सके। यह देखकर ओमी पूछता है तुम कर क्या रही हो और उसका मजाक बनाना शुरू कर देता है। तो एली जवाब देती है मैं तुम्हारे साथ 294 किसेस इमेजिन कर चुकी हूं। हम एक बार तो किस कर सकते हैं। इसमें कोई मसला नहीं है। फिर एली वापस से पाउड बनाती है। यह देखते ही रोमी जोर से दोबारा हंसना शुरू कर देता है और कहता है तुम्हारे साथ कोई दिमाग ही मसला लगता है। सुबह जो भी हुआ वो हम दोनों के दरमियान रास रहेगा। मैं तुम पर ट्रस्ट करता हूं। लव सी कैली। इसके बाद ओमी की लाश से चला जाता है। पर एली बेइंतहा खुश होती है क्योंकि उसने ओमी की आंखों में अपना अक्स देखा होता है। फिर कुछ दिन गुजरते हैं कि एली के मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन आता है जिसमें किसी ने ट्वीट में लिखा होता है अचानक से एक लड़की एली से टकराती है। इस लड़की का नाम सारा है। जैसे ही यह सारा जाने लगती है तो एली की नजर उसके हाथ में पकड़ी हुई एक जर्सी पर पड़ती है। उस जर्सी पर ओमी का नाम लिखा होता है। इतने में सारा घबराई हुई वहां से चली जाती है। लड़की के हाथ में जर्सी देखकर एली परेशान होती है और सीधा ओमी के खुफिया के लास्ट रूम में जाती है। ओमी ब्लैक कॉफी पी रहा होता है और एली से कहता है किसी को इस बारे में पता नहीं चले। फिर एली उससे जर्सी के बारे में पूछती है लेकिन ओमी कहता है उसको फर्क नहीं पड़ता। इसके जवाब में एली कहती है कि तुम्हें अंदाजा भी है कि तुम्हारी एक जर्सी से क्या-क्या हो सकता है। लेकिन ओमी मना कर देता है यह कहते हुए कि उसको किसी फड्डे में नहीं आना। इसके बाद एली बोलती है तुम कितने अकेले हो। ओमी पीछे मुड़कर देखता है और कहता है आइंदा ऐसा कुछ भी मत बोलना। मैं तुम्हारी जैसी लड़की जो फेंटसी से अपने आप को खुश रखे यह अल्फाज़ नहीं सुन सकता। एली मुस्कुराती है और कहती है मैं आइंदा तुम्हारे सामने नहीं आऊंगी। कुछ दिन गुजरते हैं एली अपना बैक पैक कर रही होती है क्लास में खड़ी होकर घर जाने के लिए। उसी वक्त मिस्टर शोता जो कि ओमी के दोस्त हैं। एली पास आते हैं और एली से बुक का रिव्यु लिखने का पूछते हैं। एली हैरान होती है कि मैं इस काबिल हूं जिस पर मिस्टर शटा कहते हैं कि ओमी ने बताया तुम अच्छा लिखती हो। इसके बाद एली सॉरी कहते हुए वहां से चली जाती है और सारे की क्लास में जाती है और उसे ओमी की जर्सी के बारे में बातचीत करना शुरू कर देती है और उसे कहती है मैं तुमसे बहुत जेलस फील करती हूं। ओमी इनकी क्लास के बाहर खड़ा होता है। इनकी बातें सुन रहा होता है। एली अब सुरदा सी आवाज में कहती है कि मैं इस फेंटसी से खुश हो जाती हूं। और उनमें से कोई एक भी आज तक सच नहीं हुई। लेकिन सच यह है कि मैं सिर्फ उसको महसूस करना चाहती हूं। उसके बदन की खुशबू लेना चाहती हूं। उसको टच करना चाहती हूं ताकि उसे करीब होने का एहसास हो मुझे। पर मैं ऐसा कुछ करने लायक नहीं और इसीलिए खुद को खामोश रखती हूं। लेकिन तुमने कदम बढ़ाया और अपनी पसंद की चीज़ हासिल कर ली। जिस पर सारा पूछती है तुम क्या बोल रही हो? एली कहती है तुम्हारी जो भी वजह है पर ऐसे चोरी करना अच्छी बात नहीं। लिहाजा अगर तुम ओमी की जर्सी उसको वापस दे दो या उसको वापस देना नहीं चाहती तुम मुझे दे दो। मैं उसको वापस दे दूंगी। इसके बाद इसके बाद दोनों क्लास से बाहर जाते हैं और स्टेयर्स पर होते हैं कि एली के शू लेसेस अनटाइट होते हैं जिसकी वजह से वह गिर जाती है स्टेयर्स से और नीचे ओमी अचानक से आ जाता है जो एली को बचा लेता है और अपनी बाहों में समेट लेता है। एली खुद को ओमी की आंखों में देखती है और खुश हो जाती है। यह देखते ही सारा आती है और एली को ओमी की बाजुओं में से बाहर करती है। ओमी की जर्सी उसको वापस देती है और सॉरी कह कर जाते हुए बोलती है कि तुम्हारी बॉडी साइज आइडियल है। इसलिए मैंने तुम्हारे साइज लेने के लिए न्यू प्रोजेक्ट में तुम्हारी जर्सी तुमसे बगैर पूछे नहीं थी। यह कहकर सारा वहां से चली जाती है। एली सारा के पीछे जाती है। वहां दोनों एक हॉल में पहुंचते हैं। सारा एली को अपना क्रश दिखाती है जो कि हिस्ट्री में कोई मशहूर किरदार होता है। सारा के क्रश की दीवार पर देखने के बाद एली कहती है, मैं भी पहली नजर में मोहब्बत की है और मुझे ऐसे अपने माइंड में ओमी को मुख्तलिफ कपड़े पहनाकर देखने में बहुत मजा आता है। ओमी इन दोनों की बातें सुनता है। इसके बाद दोनों लड़कियां अपने-अपने रास्ते चली जाती हैं। एक दिन ओमी रोड साइड पर होता है। वहीं एली का गुजर होता है। ओमी उसको रोकता है और दोनों बातें करते हुए एक साइड पर जाकर बैठ जाते हैं। तभी ओमी पूछता है कि मैं तुमसे कभी अपनी जर्सी वापस लेने का नहीं कहा। फिर तुमने ऐसा क्यों किया? एली कहती है तुम इतने बुरे नहीं हो जितना मैंने सोचा था। मैं अब बातों में नहीं आऊंगी। ओमी कहता है मेरी जर्सी वापस मिल गई है तो तुम्हारा रिवार्ड बनता है। एली पूछती है किस किस्म का रिवार्ड? ओमी एली से कहता है तुम अपने डलजनल वर्ल्ड में रहने वाली लड़की हो। तुम्हारे प्यारे ओमी होने के नाते रिवार्ड दूंगा। एली कहती है मैं फेंटसी वर्ल्ड में नहीं बल्कि हकीकी दुनिया में रहते हुए अपने असली ओमी से रिवार्ड चाहती हूं। माना कि तुम बदतमीज हो। बहुत बुरी बातें करते हो। लेकिन तुम्हारी स्माइल एक बच्चे जैसी है। यह सुनते ही ओमी अपनी जर्सी एली के सर के गिर्द बांधता है और उससे पूछता है अब खुश हो तुम? एली ओमी से थोड़ा दूर जाती है और फिर उसकी जर्सी में अपना चेहरा देखकर एक गहरा सांस लेती है और बोलती है मैं बहुत खुश हूं। ओमी उससे वापस अपनी तरफ खींचता है और उसके चेहरे से जर्सी की ज़िप ऊपर तक बांध कर देता है। अपना हाथ उसके सर पर रखता है। उसके माथे पर किस करने के लिए आहिस्ता-आहिस्ता आगे होता है। फिर पूछता है क्या तुम मुझे प्यार करने के लिए तैयार हो? एली हैरतंगेज होती है और अपनी जुबान से एक लफ्ज नहीं निकालती पर मुंह में कुछ बोलने लगती है तो ओमी उसको रोक देता है और कहता है तूने बहुत देर कर दी है जवाब देने में तो इसका मतलब मैं ना ही समझूंगा। अगले दिन एली कॉरिडोर से गुजर रही होती है कि उसकी नजर शीशे पर पड़ती है। जहां लड़कियां ओमी सामने अच्छा देखने के लिए तैयार हो रही होती है और मुंह पर मेकअप वगैरह ठीक कर रही होती है। इतने में अचानक ओमी एली को खींचता है और अलग ले जाकर उससे पूछता है क्या तुम मेरे साथ घर जाना पसंद करोगी? जल्दी जवाब दो। एली उसे कहती है कि मुझे एक बहुत जरूरी काम है। तो कहता है ठीक है फिर मैं तुम्हें घर छोड़ आऊंगा। रास्ते में हम दोनों थोड़ी बातें कर लेंगे और ऐसे हम दोनों साथ में वक्त गुजार लेंगे। लेकिन एली मना कर देती है यह कहकर कि उसको सारा साथ कामना है। कुछ दिन गुजरने के बाद एली मिस्टर शोटा का दिया हुआ काम कर रही होती है। तो मिस्टर शटा ओमी को बताते हैं कि टेनिस के टूर्नामेंट के बारे में उन्होंने कुछ सुना है। यह सुनकर एली खुश हो जाती है यह सोचते हुए कि ओमी को टेनिस की यूनिफार्म में देखेगी। एली अपनी फेंटसी वर्ल्ड में होती है। अचानक ओमी उसके पास आकर कहता है जरूरत तुम अभी अजीब फेंटसी सोच रही होगी। है ना? एली इंकार करती है। उसके बाद धोनी बाहर जाने लगता है तो एली अब सुरदा हो जाती है। सोचती है कि हम दोनों इकट्ठे घर नहीं जा रहे। कुछ ही लम्हा बाद टूर्नामेंट के स्टार्ट होने का वक्त होता है। अचानक एक लड़की आकर बताती है कि ओमी की तबीयत खराब है। लेकिन वो क्लनिक में नजर नहीं आ रही। यह सुनते ही यानी परेशान हो जाती है और ओमी के हिडन रूम में जाकर देखती है जहां ओमी सोफे पर लेटा होता है। एनी खामोशी से रूम के अंदर जाती है बगैर कोई शोर किए। ओमी पर चादर डालती है और जाते वक्त उससे कुछ चीजें गिर जाती है। शोर सुनते ही ओमी जाग जाता है नींद से। नींद से जागने के बाद ओमी एली से पूछता है तुम यहां? एली पूछती है तुम्हारी चोट कैसी है? ओमी कहता है यह महज बहाना था टूर्नामेंट ना खेलने का। मेरे होने ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। एली कहती है बाहर सभी लड़कियां परेशान है तुम्हारे लिए। ओमी गुस्सा कर जाता है और बोलता है कि किसी को कोई परवाह नहीं है। जहां तक बात है टूर्नामेंट की कोच किसी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट में रख लेंगे टीम में। यह कहते ही ओमी कहता है मुझे अकेला छोड़ दो बस। एली ने ओमी की जर्सी पर कुछ बनाया होता है जो ओमी गुस्से में नीचे फेंक चुका होता है। जब एली की नजर जमीन पर पड़ी उस कपड़े पर पड़ती है तो वो कहती है तुम बहुत बुरे हो ओमी ये कहकर एली यहां से रोते हुए चली जाती है। एली के टेबल टेनिस का मैच का फाइनल होता है। पर एली का मूड खराब होने की वजह से वो ठीक से खेल नहीं पाती। तभी अचानक वो लड़कियों का शोर सुनती है और देखती है कि ओमी ऑडियंस में सबके दरमियान खड़ा होता है। इससे एली का हौसला बढ़ जाता है। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद कुछ लड़कियां एली पास आती हैं और उसकी तारीफ करती हैं। कुछ ही देर बाद छुट्टी का वक्त हो जाता है। एली ओमी की क्लास में जाती है तो देखती है कि ओमी क्लास से जाने लगा है। एली उसके पास आती है और शुक्रिया अदा करती है। फिर माफी मांगती है कि इसने पहले बहुत बदतमीजी की। तो ओमी तो ओमी के उसको सारे वो दिन याद आ जाते हैं जब एली छुपके से उसको प्रैक्टिस करता देखती थी। दिन रात वो मेहनत करता था कैसे टेनिस को खेलने के लिए। उस को यह सब याद आता है। एली ओमी की हौसला अफजाई करती है कि तुम इतनी मेहनत करते हो। ओमी खुश होता है। हल्की सी मुस्कुराहट देता है। फिर ओमी बोलता है मुझे थोड़ा वक्त दो। तुम मेरे सर पर चढ़ती जा रही हो। इसके बाद एली अपने हाथ से बनाया हुआ वो कपड़ा खोलती है। दूसरी तरफ मूव करती है कि ओमी पीछे से आकर उसको हग करता है लेकिन एली पीछे हो जाती है। ओमी कहता है तुम ही तो चाहती हो यह सब करना। इतने में दो लड़के क्लास के बाहर गुजरने लगते हैं। तो ओमी और एली को इकट्ठा देखकर बातें ना बन जाए। इसलिए ओमी एली को नीचे बिठा लेता है और दोनों अपने ऊपर वो कपड़ा ले लेते हैं। इतने में ओमी एली से पूछता है क्या मैं तुम्हें किस कर सकता हूं? एली घबराई हुई होती है। एली को थोड़ा नर्वस देखकर ओमी उसे किस करता है और कहता है अब से तुम मेरी गर्लफ्रेंड हो। पहली खुश हो जाती है और इसके बाद इसकी इमेजिनेशन स्टार्ट हो जाती हैं। कुछ ही लम्हा बाद सब बच्चे कैंटीन पर बैठे ब्रेक टाइम में अपना खाना खा रहे होते हैं। तो एली की नजर ओमी पर पड़ती है। तो ओमी पीछे मुड़कर उसे आंख मारता है। जिसके बाद एली की इमेजिनेशन स्टार्ट हो जाती है। यह सब महज एली का दिमागी फितूर था जब वो ज़हन में सोचती रहती है। हालांकि हकीकत में एली ने ऐसा कुछ नहीं किया होता और ना ओमी ने उसको आंख मारी होती है। ओमी अपने दोस्त के साथ रूम में होता है तो एली कौर पूछता है जिस पर मिस्टर शोटा कहता है कि मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि तुम एली का इंतजार कर रहे हो? फिर मिस्टर शोटा ओमी से कहता है कि अगर तुम सच में उसको पसंद करते हो तो उसको कभी अकेला मत छोड़ना। जाते हुए ओमी से कहता है कि उसका अच्छे से ख्याल रखना। छुट्टी का वक्त हो जाता है तो एली नीचे साइकिल स्टैंड पर आती है जहां ओमी उसका इंतजार कर रहा होता है। एली आते ही देखकर उसकी तरफ मुंह करता है और हेलो करता है। ओमी को अपनी तरफ हेलो करता देखकर एली शर्मा जाती है और खानो ऐसे वापस इकट्ठे घर आने लगते हैं कि रास्ते में एली कहती है तुम्हें नहीं लगता हमारा ऐसे इकट्ठे घर जाना थोड़ा अजीब ख्याल है। सब लोग बातें बनाएंगे। हमें अपने दरमियान थोड़ा फासला रखना चाहिए। तो ओमी पूछता है क्या तुम्हारे पास आज वक्त है? मैं तुम्हें अपने घर बुलाना चाहता हूं और पेरेंट्स से मिलवाना चाहता हूं। इसके बाद एली ओमी साथ उसके घर जाती है। ओमी उसके लिए ड्रिंक लेकर आता है। फिर एली घबराई हुई होती है। ओमी उसके पास आकर बैठता है। दोनों ऑकवर्ड फील करते हैं तो ओमी उठ जाता है। लेकिन एली उसको तसल्ली देती है और उसकी नेक पर एक किस करती है फिर एली पीछे हो जाती है तो बेड पर बैठते ही ओमी उसको किस करता है और कहता है अब हम दोनों बराबर हैं। इसके बाद एली अपनी इमेजिनरी वर्ल्ड में चली जाती है। जहां वो अपनी डार्क फेंटसी सोचना शुरू कर लेती है। कुछ दिन गुजरते हैं तो स्कूल फिर से शुरू हो जाता है। एली स्कूल के गार्डन में बैठी होती है तो उसको फिर से वही ट्वीट आता है जिसमें लिखा होता है क्या तुम आज फिर से अपने बीएफ के साथ लगी डबगी हुई? इसके जवाब में यह लिखती है हां मेरा सीन बेहतरीन जा रहा है। एली वहां से जाने लगती है कि अनटाइड लेसेस की वजह से गिर जाती है। इसका क्लास फेलो आता है। इसका बम देखता है पर एली उसको और दूर धकेल देती है। फिर वो लड़का वहां से चला जाता है। यह लड़का एली का सीक्रेट एडमायरर होता है जो एरिका के मोबाइल पर अपना नोटिफिकेशन देखते ही समझ जाता है कि यह एरिका नहीं एली है। इस लड़के का नाम कानम होता है। कुछ ही लम्हे गुजरते हैं। एली का गिलास फेलो कानम एली से पूछता है क्या तुम ही लव सीली हो? एली हैरान और परेशान हो जाती है। फिर कान उसको अपना Twitter अकाउंट दिखाता है जिससे वो एली की पोस्ट पर रिप्लाई कर रहा होता है। फिर वो एली से कहता है तुम मुझे एक फेवर दोगे। मैं तुम्हारा दोस्त बनना चाहता हूं। इतने में ओमी वहां आ जाता है तो एक खामोशी छा जाती है। अगले लम्हे ओमी एली एक रूम में होते हैं तो ओमी एली को अनामा से दूर रहने का कहता है लेकिन एली उसका दोस्त बनना चाहती है। फिर ओमी एली का टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने का बताता है और बोलता है मैं तुम्हारे लिए जीत कर आऊंगा और जाते हुए एली के सर पर हाथ रखकर कहता है कि मैं कना की लॉन्डिनेस खत्म कर दूंगा। बस तुम मुझसे दूर रहो। तुम्हें उससे दोस्ती करने की कोई जरूरत नहीं है। मैं जानता हूं वह तुम्हारा दोस्त बनना चाहता है। लेकिन मुझे यह नहीं पसंद। कुछ दिन गुजरते हैं कि एली और ओमी कनामा की लॉन्लीनेस खत्म करने के लिए उसका दोस्त बनना चाहते हैं। इसके लिए एली कनामा से एक मीट अप प्लान करती है। तो जिस दिन एली और ओमी कनामा से मिलने म्यूजियम जाते हैं, वहां पर कनामा कहता है, मैं सिर्फ इचीरा को दोस्त बनाना चाहता हूं। तुम यहां क्यों आए हो? कनोमा एली और ओमी को एक साथ देखकर गुस्सा होता है और ओमी से पूछता है आखिर तुम दोनों का आपस में रिश्ता क्या है? तुम दोनों हर वक्त साथ क्यों रहते हो? ओमी बताने लगता है कि वह एली का बॉयफ्रेंड है। लेकिन एली उसे टोक देती है और उस वक्त ओमी थोड़ा नाराज हो जाता है। लेकिन एली कनामा को कहती है कि हम दोनों महज दोस्त हैं। हमारे दरमियान ऐसा कुछ नहीं है। यह सुनते ही कनामा वहां से चला जाता है। लेकिन ओमी खामोश रहता है एली के रिली एक्शन पर। कुछ ही देर में बारिश शुरू हो जाती है तो ओमी एली बाहर बैठे होते हैं और बारिश के रुकने का इंतजार करते हैं। इतने में ओमी पूछता है तुम कनामा की इतनी परवाह क्यों करती हो? एनी कहती है मेरे लिए दोस्त बनाना आसान नहीं है। मेरी तुम्हारे साथ और सारा साथ दोस्ती अनएक्सेक्टेड है। लेकिन ओमी यहां जेलसी फील करता है और गुस्सा करने लग जाता है। ओमी गुस्सा करते हुए कहता है तुम उनका नाम दोस्त बनना चाहते हो तो तुम उसी को डेट कर लो। तुम कभी मेरी फीलिंग समझ ही नहीं पाई। एली पूछती है क्या तुम ब्रेकअप करना चाहते हो? उमीन बोलता है तुम्हारी मर्जी जो भी समझना समझो। इसके बाद ओमी वहां से चला जाता है। लेकिन एली रोती हुई सोचती है क्या वो असल में ओमी से प्यार करती भी है या नहीं। कुछ ही दिन गुजरते हैं। दोनों की आपस में कोई बोलचाल नहीं होती। तो टूर्नामेंट का दिन आ जाता है। ओमी टूर्नामेंट में जाने के लिए बस में चढ़ने लगता है कि उसका दोस्त आकर उसको बताता है एली एक्टिंग कमेटी की चेयरमैन बन गई है क्योंकि बाकी सभी स्टूडेंट को फूड पोइजनिंग हो जाती है तो सब मिलकर एली को अपना मेंबर चेयरमैन बना लेते हैं। पर रोमी कहता है कि मैं क्या करूं? दोस्त कहता है तुम उसकी बॉयफ्रेंड हो। उसकी हौसला अफजाई करनी चाहिए। में उस पर मुश्किल वक्त आया है। पर ओमी इंकार कर देता है यह कहते हुए कि अब हमारा कोई रिलेशन नहीं है। कुछ देर बाद ओमी एली की क्लास के बाहर जाता है। एली और कनामा अंदर बातें कर रहे होते हैं। इन दोनों को साथ देखकर ओमी फिर जेलस फील करता है। लेकिन कनामा एली से कहता है क्लास के अंदर तुम ओमी के साथ पैचक कर लो। मेरी वजह से तुम्हारी लाइफ खराब नहीं होनी चाहिए। तो एली उसको बताती है पहले वो अकेला फील करती थी लेकिन इसके सीक्रेट पेज पर एक ही स्ट्रेंजर था जिसकी बातों से यह खुश होती थी और जब से इसे पता चला है कि यह स्ट्रेंजर कनामा यानी तुम हो तब से यह इससे दोस्ती करना चाहती है। इसके बाद एली कनामा की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाती है। एली को ऐसे कनामा की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाता हुआ देखकर दोनों खिड़की पर दोनों को देखकर जेलस मजीद फील करता है और खामोशी से वहां से चला जाता है। थोड़ा ही वक्त गुजरता है कि कुछ लम्हों बाद ओमी का टूर्नामेंट शुरू हो जाता है और दूसरी तरफ एली काम में मशरूफ होती है। पर उसे कुछ भी ठीक से नहीं हो पा रहा होता और बहुत से टास्क में वो फेल हो जाती है। एली एक रूम में बैठी सामान निकाल रही होती है और उसको ओमनी याद आ रहा होता है कि अचानक ऊपर से कोई सामान एली के सर पर गिरने वाला होता है। अचानक से ओमी आकर उसको बचा लेता है। तो एली पूछती है तुम्हारा मैच था। तुम यहां क्या कर रहे हो? ओमी बताता है कि मैंने तुमसे वादा किया था कि मैं तुम्हारे लिए यह टूर्नामेंट जीत कर आऊंगा और अपनी जीत तुम्हारे नाम करूंगा। यह कहने के बाद ओमी अपनी ट्रॉफी एली के हाथ में देता है और कहता है मैंने अपना बेस्ट लिया और जीत आया। इस पर एली कहती है मैं भी अब अपना बेस्ट दूंगी। जिंदगी में पहली बार मुझे ऐसा टास्क दिया गया है। मैं अब इसमें फेल नहीं होंगी। मैं सब कर लूंगी। जाते हुए एली ओमी का शुक्रिया अदा करती है और फिर अपनी पूरी जी जान लगाकर सभी काम संभाल लेती है। देखते ही देखते कुछ ही देर में एली सब काम कर लेती है। एली को काम में मशरूफ देखकर ओमी दूर खड़ा खुश होता है। थोड़ी देर गुजरती है कि शाम हो जाती है और इवेंट खत्म हो जाता है। सभी स्टूडेंट्स इचीमुरा के पास आते हैं और उसको मुबारकबाद देते हैं कि इचीमुरा इमोशनल हो जाती है क्योंकि आज तक उसकी इतनी तारीफ किसी ने नहीं की होती। जब सभी स्टूडेंट चले जाते हैं तो सारा एली को छत से सामान लाने का कहती है। एली जब कुकर छत पर जाती है तो वहां ओमी उसका इंतजार कर रहा होता है। दोनों एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं क्योंकि ओमी ने एली के नाम जीत की होती है और टूर्नामेंट जीता होता है और एली ओमी के हौसला अफजाई देने पर अच्छे से सब काम संभाल लेती है। फिर ओमी एली से सॉरी कहता है। ओमी कहता है कि उसने कनामा से रिलेटेड बहुत रूटली बिहेव किया। इसके बाद ओमी एली से कहता है कि आज तक मुझे कोई इतना समझ नहीं पाया। एली तुम वाहिद लड़की हो जो मुझे समझ पाई हो और मैं इसकी कदर नहीं कर पाया। तुम मेरी जिंदगी हो। इसलिए मैं तुमसे एक बार फिर पूछता हूं क्या तुम मेरी दोस्त बनोगी? एली की आंखों में खुशी के आंसू होते हैं और कहती है अपने पूरे दिलो और जान से तुम सिर्फ मेरे हो। दोनों अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं। इतने में फायर वर्क स्टार्ट हो जाते हैं। तो एली ग्रिल के पास आती है उनको देखने के लिए। ओमी एली को अपने पास खींचता है और कहता है एली तुम्हारा बहुत शुक्रिया। तुमने मुझसे मोहब्बत की। यह कहते ही ओमनी एली को किस करने लग जाता है। ऐसे दोनों में पैचअप हो जाता है। अगले दिन सुबह होते ही ओमी एली दोनों हाथ पकड़े स्कूल में दाखिल होते हैं। तो सभी लड़कियां शोर मचाने लगती हैं उनको साथ देखकर और बातें करने लग जाती हैं। एली डरी होती है तो ओमी उसके पास होकर कहता है मैं तुम्हारी हिफाजत करूंगा। इसके बाद ओमी एली का हाथ पकड़ कर स्कूल में जाता है। तरफ सारा अपनी दो साथ रिलेशन में आ जाती है। इसके बाद एली फिर से छत पर खड़ी अपने रोमांटिक फेंटसीज अपने हिडन पेज पर लिख रही होती है और खुश होकर आसमान में चिल्लाती है कि मेरी यह फेंटसीज कभी नहीं रुकेंगी। जी दोस्तों, अगर आपको आज की हमारी यह वीडियो पसंद आई है, तो लाइक और कमेंट जरूर कीजिएगा और ऐसी मजीद वीडियोस देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना मत भूलिएगा। मिलते हैं अगली वीडियो में। बाय।
#romantic #asiandrama #hindisong #korean #japanesemovie #hindiexplanation #hindiexplained #japanesemovieexplainedinhindiurdu
Copyright disclaimer under Section 107 of the Copyright Act:
Allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, education, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing.
The rightful owner of this video receives movie credit. I don’t own this video or its translation. i just edit it for explanation.
__________
Movie name: Lovesick Ellie
#lovesickellie #newjdrama #japanesemovie #japanesemoviesexplainedinhindi #japanesemovies #ryubimiyase #nanokahara #yutaokkotsu #yutakoseki #jpanime #jpan #japan #japanese #japanesemusic #japanesegirl #japanesesong #japanesemovie #japanesemovie #japanesemoviesexplainedinhindi #japanesemovieexplainedinhindiurdu #japanesemovies #japanesemovieexplainedinhindiurdu #newjdrama #new #newkoreandrama2024 #newkdrama #newvideo #newmv #mv #mvpwolf #mvavsmahayuti #kdramaedit #kdramalovers #kdramas #edit #thebestthing #유연석 #drama #지금거신전화는 #cdrama #iu #parkbogum #thefirstfrost #theirstory #therapy #massage #japanese
korean drama kiss scene
japanese movie with subtitles
japanese romantic drama hindi explanation
japanese drama eng sub full episode
japanese romantic songs with english subtitles
japanese drama explained in english
japanese drama romantic scenes eng sub
japanese movies explained in hindi
japanese movies romance drama
short japanese drama with english subtitles
new korean drama in hindi dubbed
new romantic japanese drama
#hiranosho #sakuraihinako #japan #japanese #japanesedrama #japaneseanime #itokentaro #saekikazuma #jmovie #japanesemovieengsub #nozomi #setoyama #sitoyama #koreanmixhindisongs #dorama #myhappymarriage
kdramaedits #theirstory #fmv #kdrama #koreandrama #kdramas #kdramaandcdrama #asiandrama #newkdrama2025 #kdramaedit #NetflixKDrama #BestKDrama #NetflixSeries #SummaryVideo #QuickRecap #DramaReview #ShortVideo #TVShows #SeriesRecap
#romanticcomedy #lovestory #RomanticDrama #RomanticSeries #LoveStories #romantickdrama #kdramaromanticscenes #kdramaromance #hatetolove
#USA #KDramaInAmerica #InternationalFans #KoreanWave #Hallyu
#kdramalovers #kdramarecommendation #KDramaSummary #KDramaFans #RomanceFans #koreanmix #kdramaaddict #kdramaworld #dramaclips #kdramaremix #kdramarecap #funnymoments #kdramacutemoments #kdramaclips #kdramacomedy #kdramacouples #kdramaengsub #kdramafandom #kdramafunnymoments
#lovescout #HanJimin #LeeJunhyuk
Fanmade,Fandom,mv,drama,japanese,japanese drama,asian drama,asian,dramas,MV,In House Marriage Honey,Shanai Marriage Honey,J-drama,jdrama,ういらぶ,Welove, HinakoSakurai,桜井日奈子Japanese Drama,Romance,Movie,Live Action,FMV,
#Fanmade #Fandom #mv,drama #japanese #japanese #drama,asian #drama,#asian,#dramas,#MV,#In House Marriage Honey,#Shanai Marriage Honey,#J-drama#jdrama,#ういらぶ,#Welove, #HinakoSakurai,#桜井日奈子#Japanese #Drama,#Romance,#Movie,#Live Action,#FMV
#AndYetYouAreSoSweetHindiDubbed #AndYetYouAreSoSweetMovieHindi #AndYetYouAreSoSweetFullMovieHindi #KoreanMoviesInHindi #HindiDubbedKoreanMovies #BestKoreanMoviesInHindi #HindiDubbedJapaneseMovies #KoreanRomanceMoviesHindi #HindiDubbedMoviesLatest #DubbedMoviesInHindi #HindiDubbedAnimeSeries #HindiDubbedAsianMovies #HindiDubbedMoviesOnline #HindiDubbedMoviesDownload #HindiDubbedMovieScenes #HindiDubbedFullMovies #HindiDubbedFantasyRomance #HindiDubbedDramasMovies
#AndYetYouAreSoSweetहिंदीडब #AndYetYouAreSoSweetMovieहिंदी #இன்னும் நீங்கள் இந்தி மொழியாக்கம் செய்யப்பட்டீர்கள் ஹிந்தி #சீனத் திரைப்படங்கள் இந்தி #இந்தி டப்பிங் சீனத் திரைப்படங்கள் #ரொமான்டிக்கொரிய திரைப்படங்கள் இந்தி #இந்தி டப்பிங் காதல் திரைப்படங்கள் #இந்தி டப்பிங் திரைப்படங்கள் #KoreanFantasyMoviesHindiDubbed #HasyapineMoviesin stHindiDubbed Movies #2024HindiDubbedMovies #BestChineseMoviesHindiDubbed #KoreanActionMoviesHindiDubbed #TopJapaneseMoviesIn Hindi #ChineseDramaMoviesInHindi #HindiDubbedFantasyMovies #Top #ChineseMovies MovieHindiDub हिंदी #KoreanMoviesInहिंदी #हिंदीडब्डकोरियाईMovies
#それでもあなたはとても甘いヒンディー語吹き替え #それでもあなたはとても甘い映画ヒンディー語 #それでもあなたはとても甘いフルムービーヒンディー語 #ヒンディー語で韓国映画 #ヒンディー語吹き替え韓国映画 #ヒンディー語で最高の韓国映画 #ヒンディー語吹き替え日本映画 #ヒンディー語で日本映画 #中国映画ヒンディー語 #ヒンディー語吹き替え中国語映画 #ロマンチック韓国映画ヒンディー語 #ヒンディー語di吹き替えロマンチック映画 #ヒンディー
japanese drama
恋わずらいのエリー
映画 フル
japanese movie
恋愛映画フル
恋わずらいのエリー 映画フル
lovesick ellie
jdrama
japan movie
lovesick ellie full movie
honey 2018
恋愛映画
映画フル
japanese movies
恋愛映画 フル
恋わずらいのエリー 映画
japanese romance
japanese love story drama
japanese romance movie
japanese full movie
movie japan
japanese love movie
honey 2018 japanese drama full movie eng sub
japanese film
映画
hakoniwa no lemming
lovesick ellie full movie eng sub
drama japan
honey japanese movie
japanese dramas
japanese drama eng sub
she secretly writes about him but he finds out about her
film japanese
恋愛ドラマ
japan movie romance
drama japanese
japanese drama kiss scene
日本映画
japan film
japanese movie in hindi
film japan
lovesick